RCB vs MI IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है. उसने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आठ विकेट से मैच को अपने नाम किया. रविवार (दो अप्रैल) को आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के सीजन का पहला मैच कुछ खास नहीं रहता है. इस बार भी वैसा ही हुआ. मुंबई की टीम लगातार 11वीं बार सीजन में अपना पहला मैच हारी है. उसे पिछली बार 2012 में जीत मिली थी. दूसरी ओर, आरसीबी ने मुंबई को पिछले छह मैच में पांचवीं बार हराया है. साथ ही अपने होमग्राउंड पर आरसीबी को मुंबई के खिलाफ 11 मैचों में तीसरी बार जीत मिली है. इससे पहले 2013 में दो रन और 2018 में 14 रन से जीत हासिल हुई थी.

कोहली-डुप्लेसिस ने की 148 रन की साझेदारी
कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाई. दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कोहली और डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. कोहली और डुप्लेसिस ने 14.5 ओवर में 148 रन जोड़े.
डुप्लेसिस छह और कोहली ने पांच छक्के लगाए
डुप्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 169.77 का रहा. वहीं, कोहली ने 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. विराट का स्ट्राइक रेट 167.35 रहा. ग्लेन मैक्सवेल तीन गेंद पर दो छ्क्कों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल सके. मुंबई इंडियंस के लिए अरशद खान और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए.
तिलक वर्मा ने खेली यादगार पारी
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. एक छोर से मुंबई के लगातार विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर से तिलक लगातार रन बना रहे थे. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को छक्का मारा. मुंबई ने उनकी पारी की बदौलत 170 रन का आंकड़ा पार किया.

मुंबई के नौ में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. कैमरून ग्रीन और ऋतिक शौकीन पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए. टिम डेविड ने चार और कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंद पर एक रन बनाए. रोहित आईपीएल की लगातार 15वीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके. निहाल बधेरा ने 13 गेंद पर 21, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 15, ईशान किशन ने 13 गेंद पर 10 और अरशद खान ने नौ गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए. आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, रीस टेप्ली, आकाश दीप और माइकल ब्रेसवेल एक-एक विकेट लिए.
ये भी पढ़ें – NMACC Launch Day 2: मॉडर्न प्लस ट्रडिशनल लुक से Janhvi Kapoor खींचा सबका ध्यान, खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस!
RCB vs MI IPL 2023