समाचार प्लस
Breaking IPL 2023 अंतरराष्ट्रीय खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

RCB vs CSK: जीत की पटरी पर लौटी धोनी की CSK, रोमांचक मुकाबले में RCB को उसके घर में दी मात

RCB vs CSK

RCB vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को रोमांचक मैच में आठ रन से हरा दिया है. यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है. चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं. वहीं, आरसीबी की यह तीसरी हार है. उसके चार अंक ही हैं. चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी सातवें पायदान पर है. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी. सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके. प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए.

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा. वहीं, चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी.

आरसीबी को आखिरी ओवर में 19 रन की थी जरूरत

आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी. सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके. प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए.

ये भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों की ईद से पहले ईदी, 20 अप्रैल से मिलेगा वेतन

RCB vs CSK

Related posts

गवाहों की सूची छोटी करें विधायक Samari Lal, नहीं तो अगली तारीख पर पारित करेंगे आदेश-हाईकोर्ट

Manoj Singh

INDvsNZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री कल से, 27 जनवरी को मैच

Pramod Kumar

Ranchi: गैर सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम 25 रुपये बढ़े, जानें रांची में क्या है कीमत

Pramod Kumar