T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले टीम इंडिया का हिस्सा रहे स्टार ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘”मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं. एक तेज रफ्तार घोड़े के दौड़ने की तरह मैंने गर्व से हमेशा अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था. मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर. मेमोरीज, चीयर्स और अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद. जय हिंद. रवींद्र सिंह जडेजा.’
2009 में किया था डेब्यू
2009 में भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला
भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2009 में भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में इस फॉर्मेट में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 16 साल लंबे करियर को विराम देने का फैसला किया। जडेजा(Ravindra Jadeja) ने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले, जिसमें 46 के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 515 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने इतने ही मैचों में कुल 54 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट स्पेल 3/15 रहा.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड-बिहार
ये भी पढ़ें : एक जुलाई से देश में लागू होंगे नए आपराधिक कानून, जानें क्या-क्या बदलेगा?