समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Cricket Ravichandran Ashwin: 700 Wickets हैं अब रविचंद्रन अश्विन के नाम, ऐसा कारनामा करने वाले टीम इंडिया के मात्र तीसरे गेंदबाज

Cricket Ravichandran Ashwin

Cricket Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के अहम सदस्य रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिये हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट झटकते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ जो जैसे ही उन्होंने आउट किया, 700 विकेटों की उपलब्धि उन्होंने हासिल कर ली। रविचंद्रन अश्विन ऐसा कारनामा करने वाले टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं।

अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में अश्विन का अब तक का प्रदर्शन

5 जून, 2010 को रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ हरारे में वनडे से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 500 विकेट लेने के करीब पहुंच गये हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में चल रहा टेस्ट मैच अश्विन के करियर का 93वां टेस्ट मैच है। इन मैचों में अब तक अश्विन 479 विकेट ले चुके हैं। अश्विन अब तक 33 बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट लिये हैं। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में रहा। इस टेस्ट में अश्विन ने एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लिये थे।

अश्विन अब तक 113 अंतरराष्ट्रीय एकदिवस मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 151 विकेट लिये हैं। अश्विन 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी खेल चुके हैं। जिसमें वह कुल 72 विकेट ले चुके हैं। यानी इस समय तक उनके नाम कुल 702 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। अश्विन यह कारनामा करने वाले भारत को तीसरे खिलाड़ी है। धुरंधर स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर सबसे आगे हैं। जबकि एक और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने 711 विकेट लिये हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: शरीर में 501 सुई चुभाकर बिहार से देवघर पैदल जा रहा शिवभक्त, आप भी देख रह जाएंगे दंग (VIDEO)

Cricket Ravichandran Ashwin