भारत की निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड के दौरे पर है और वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के हालात का जायजा ले रही है। झारखंड में कब और कैसे चुनाव कराये जायें, इसको लेकर गुरुवार को निर्वाचन आयोग की टीम ने रामगढ़ के पतरातू में बैठक की। बैठक के बीच में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी कि इस बार राज्य में पांच चरणों में मतदान नहीं होगा। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि झारखंड में चुनाव कितने चरणों में होगा। फिर भी कुछ समय से यह चर्चा चल रही है कि इस बार दो या तीन चरणों में ही मतदान सम्पन्न कराये जायेंगे।
अपने दो दिनों की समीक्षा के बाद निर्वाचन आयोग की टीम वापस लौटने के बाद तय करेगी कि झारखंड समेत चार राज्यों, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव कराये जायें। लेकिन इतना जरूर स्पष्ट है कि इस बार चुनाव पिछले बार के चुनावों की तुलना में पहले कराये जायेंगे। उम्मीद तो यही जतायी जा रही है कि चुनावों की अधिसूचना सितम्बर में जारी कर दी जायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश संसद में एक और हिन्दुस्तानी, नाम शिवानी, लेबर पार्टी का गढ़ भी जीता, शपथ लेते समय हाथ में गीता