श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में बचाव के मोर्चे पर अब रैट माइनर्स की टीम, झारखंड के भी फंसे हैं चार श्रमिक

झारखंड के चार मजदूरों समेत 8 मजदूरों की जिन्दगियां तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक टनल में कैद हैं। उनसे किसी प्रकार का सम्पर्क अभी तक नहीं हो पाया है। इस बीच राहत की खबर यह आ रही है कि रैट माइनर्स की टीम सुरंग के उस अंतिम बिन्दु तक पहुंच गयी है, जहां पर सभी मजदूर कैद हैं।

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए 12 रैट माइनर्स की एक विशेषज्ञ टीम अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि रैट माइनर्स की वही टीम है जिसने उत्तराखंड के सिलक्यारा –बरकोट सुरंग ढहने के बाद श्रमिकों के सफलतापूर्वक बाहर निकाला था

खनिकों में से एक मुन्ना कुरैशी ने स्थिति के बारे में कहा कि साइट का दौरा किया है स्थिति खराब है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है। कुरैशी ने बताया कि सुरंग के अंदर बहुत अधिक जलभराव और कीचड़ है। कुछ टूटी हुई मशीनें भी वहां पड़ी हैं।

तेलंगाना के सड़क एवं भवन मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे लोगों का पता एक अधिकारी के मोबाइल फोन से चला। उन्होंने बताया कि सुरंग में फंसे एक अधिकारी के मोबाइल फोन की घंटी बजी, जिससे पता चला कि वह वहीं पर हैं।

श्रमिकों के परिजनों को लेकर झारखंड के पदाधिकारी रवाना

इधर, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश पर तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखण्ड के श्रमिकों के परिजनों को लेकर पदाधिकारी तेलंगाना रवाना हो गए। गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में चार परिवारों के एक-एक सदस्य, पुलिस अधिकारी और गुमला जिला प्रशासन का कर्मी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से तेलंगाना के लिए प्रस्थान किया। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल कुल 8 श्रमिक फंसे हुए हैं, जिनमें झारखण्ड के चार,  उत्तर प्रदेश के दो,  जम्मू-कश्मीर और पंजाब का एक एक श्रमिक शामिल है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है।नियंत्रण कक्ष ने एडिशनल लेबर ऑफिसर (ALO), नागरकुरनूल एवं फंसे हुए झारखण्ड के श्रमिकों के साथ तेलंगाना गए अन्य श्रमिकों से संपर्क किया है।श्रमिकों ने बताया कि वे जयप्रकाश एसोसिएट्स LTS के अंतर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोज्र्क्ट में कार्य कर रहे हैं।

राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना प्रशासन एवं वहां मौजूद अन्य श्रमिकों के साथ निरंतर संपर्क में है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यों की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है।  गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में गई टीम भी वहाँ पहुँच कर नियंत्रण कक्ष को वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर आज सम्पन्न हो जायेगा महाकुम्भ, अब अगला महाकुम्भ 2169 में