कई टीवी सीरियल और ‘बिग बॉस’ में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी एक्टिंग से साथ-साथ ड्रेसिंग सेन्स के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ITA 2022 अवॉर्ड में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस (Rashami Desai) ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं की सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. देखिए एक्ट्रेस के रेड कारपेट वाले लुक की तस्वीरें.
इस अवॉर्ड शो के लिए रश्मि देसाई ने शिमरी गाउन को चुना.
एक्ट्रेस की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी सुर्खियों में छाई रही. एक्ट्रेस को जिस जिसने भी देखा वो उनके लुक का दीवाना हो गया.
रश्मि की ये शिमरी गाउन वाइन कलर की थी जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगीं.
अपने लुक को पूरा करने के लिए रश्मि देसाई लाइट मेकअप के साथ हाई पोनी की हुई हैं. इसके साथ ही रश्मि ने छोटे से इयररिंग्स भी पहने हुए हैं. रश्मि की हाल ही में बनाई गई एक रील उनके फैंस को बहुत पसंद आई. इस रील में एक्ट्रेस उमर रियाज संग ठुमके लगाती दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें : नहीं चला Bikini Girl का जादू , कांग्रेस की Archana Gautam को मिले सिर्फ इतने वोट