न्यूज डेस्क समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
2011 में हुए झारखंड नेशनल गेम्स में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सीबीआई झारखंड के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। नेशनल गेम्स घोटाले को लेकर आज छापेमारी की शुरुआत कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के आवासों को खंगालने से हुई। बता दें, 2011 में जब नेशनल गेम्स हुए थे तब बंधु तिर्की ही खेलमंत्री थे। बंधु तिर्की के रांची स्थिति बनहोरा आवास पर छापेमारी करने के बाद सीबीआई टीम उनके मोरहाबादी आवास पर भी पहुंची थी। सीबीआई छापेमारी का यह सिलसिला रांची तक ही सीमित नहीं रहा। बोकारो और धनबाद समेत झारखंड में 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है। जबकि दिल्ली और बिहार में दो-दो जगहों पर सीबीआई ने दबिश दी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, सीबीआई देश के 16 जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई टीम को पटना के डीआईजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रीय खेल घोटाले में बंधु तिर्की के बनहोरा और मोरहाबादी आवासों पर CBI की छापेमारी