सरायकेला : कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ के हुए दुष्कर्म एवं हत्या के मामले के विरोध में सरायकेला खरसावां जिले के सरकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को अपना कामकाज बंद रखा। जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को ओपीडी में मरीज का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से बंद रहा। केवल इमरजेंसी सेवा चालू रही। वहीं सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध भी जताया। चिकित्सक सी भारती राव ने कहा कि चिकित्सकों के साथ पैसे हैवानियत की घटना कि जितना भी निंदा किया जाए वह कम है सरकार पहले चिकित्सकों को सुरक्षा दे।
सरायकेला से मनीष की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Jharkhand: कांग्रेस ने केशव महतो कमलेश को ‘रबर स्टाम्प’ प्रदेश अध्यक्ष बनाया या कुछ और है रणनीति!