Ranchi: झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष बनी रंजीता हेंब्रम (Ranjita Hembrom) । आज संघ की आम सभा सह निर्वाचन की प्रक्रिया आर्यभट्ट सभागार में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आम सभा में सर्वसम्मति से 41 वें बीपीएससी 1998 बैच की अधिकारी रंजीता हेंब्रम को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया, वहीं राहुल कुमार महासचिव निर्वाचित हुए।
रंजीता हेंब्रम वर्तमान में झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। यह अपनी बैच की महिला संवर्ग की टॉपर और सातवें रैंक हासिल किए थे। अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वे संघ को सशक्त बनाएंगी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दूसरे राज्यों के समकक्ष सुविधा और सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगी।