हेमंत के शपथ-ग्रहण कार्यक्रम के लिए बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

दिन के 12 बजे से रात 8 बजे सड़कों पर नहीं चलेंगे ऑटो

गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम है। कल देश के कोने-कोने से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्था को लेकर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रांची ट्रैफिक एसपी ने इस सम्बंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8.00 बजे से रात 10.00 बजे तक बड़े वाहनों की शहर में नो-इंट्री रहेगी। वहीं छोटे व बड़े मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश रात आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही दोपहर 12 बजे से रात 8.00 बजे तक शहर में ऑटो और ई रिक्शा नहीं चलेंगे।

इसके अलावा दिन के 11 बजे से रात के 8.00 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

सामान्य वाहन बूटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर चौक, रातू रोड काठीटांड़ नगड़ी से कटहल मोड़ होते हुए नयासराय, नए हाईकोर्ट के रास्ते एचईसी गेट तक रांची में प्रवेश कर सकेंगे।

इसके अलावा बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर चौक होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में आ रहे राहुल, खड़गे, केजरीवाल, तेजस्वी, ममता समेत कई मेहमान