Ranchi’s Ramnavmi: रामनवमी के पर्व को भगवान राम का जन्मोत्सव देश में तो बड़े ही धूमधाम से तो मनाया ही जाता है. लेकिन राजधानी रांची की बात करें तो यहां निकाली जाने वाली शोभायात्रा का रूप अत्यंत ही भव्य होता है. राजधानी रांची रामनवमी के मौके पर पूरी तरह से राम भक्ति में लीन हो गई है .आज गाजे बाजे के साथ भव्य रामनवमी की शोभायात्रा (Ranchi’s Ramnavmi) निकाली जाएगी। वहीँ महाअष्टमी पर धार्मिक झांकी निकाले जाने की भी यहां वर्षों पुरानी परम्परा रही है.
रांची के अपर बाजार स्थित महावीर चौक पर इस बार भी अष्टमी की रात भव्य झांकियां निकलीं, जिसके साथ ही पूरा शहर भक्तिमय हो गया. इस मौके पर अखाड़ेधारी अस्त्र -शस्त्र का प्रदर्शन भी करते चल रहे थे.
11 सौ अखाड़े शोभायात्रा में होंगे शामिल
रामनवमी के दिन मुख्य शोभायात्रा पंडरा से निकलती है. इसके बाद शहर के मुख्य रास्ते से होते हुए महावीर चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. यहीं पर शहर के पूरे क्षेत्रों से आने वाले अखाड़े शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे . रांची में रामनवमी को लेकर निकाली जाने वाली जुलूस में लगभग 11 सौ अखाड़े शामिल होंगे. शोभायात्रा ओवरब्रिज स्थित निवारणपुर महाबीर मंदिर परिसर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें : Ranchi: सभी व्यक्तियों तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ- राज्यपाल CP Radhakrishnan