4 से 7 मार्च 2024 तक राजस्थान में आयोजित तीसरी खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग वीमेन आर्चरी टूर्नामेंट में रांची जोन्हा की तीरंदाज दीप्ति कुमारी (Dipti Kumari) ने रिकर्ब सीनियर फाइनल में मधु वेदवान को 6-0 से हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दीप्ति कुमारी जोन्हा बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर में प्रैक्टिस करती है और फ़िलहाल RSPB से खेलती है. मंगलवार को सावित्री कुमारी ने भी जूनियर रिकर्व में कांस्य पदक जीता था. वहीं सावित्री पहले जोन्हा डे बोर्डिंग सेंटर की तीरंदाज़ थी. फिलहाल रांची एक्सीलेंस सेंटर में अभ्यास कर रही है.
इनके इस उपलब्धि पर झारखंड तीरंदाजी संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा महतो एवं सचिव द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्णिमा महतो, चंचल भट्टाचार्य, सचिव रांची जिला तीरंदाजी संघ, बिरसा मुण्डा सेंटर के मुख्य कोच सह सचिव प्रकाश राम, केंद्र के सभी प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.