न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
9 मार्च से ‘स्टार प्लस’ पर एक नया धारावाहिक शुरू हुआ है। इस धारावाहिक में रांची की एक होनहार बेटी लीड रोल में नजर आ रही है। सोमवार से रविवार रात 11 बजे प्रसारित हो रहा यह धारावाहिक दो बहनों की दिलचस्प कहानी है। इसी सीरियल में रांची की सृष्टि सिंह लीड रोल में नजर आ रही हैं। सृष्टि सिंह के धारावाहिस ‘चाशनी’ की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही सृष्टि सिंह के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है। वैसे, मुंबई में अभिनय के क्षेत्र का रास्ता बेहद कठिन है, फिर भी एक-एक कदम बढ़ाते हुए सृष्टि इस मुकाम पर पहुंच ही गयी हैं।
आकाशवाणी में कार्यरत हैं सृष्टि के पिता
सृष्टि सिंह आकाशवाणी, रांची के सीनियर अनाउंसर संजय सिंह की बेटी हैं। आज अपनी बेटी की सफलता पर उनके पिता गदगद हैं। रातू रोड निवासी सृष्टि सिंह की प्रारंभिक शिक्षा उर्सलाइन कान्वेंट में हुई। उसके बाद उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज और संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज रांची से पढ़ाई के बाद बंगाल इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से एमबीए किया। उन्होंने कतर एयरलाइंस में केबिन क्रू की नौकरी भी की, लेकिन अभिनय की ओर का झुकाव के कारण उन्होंने मुंबई का रुख किया, फिर जिस आसमान में वह उड़ना चाहती थी, वह आसमान आखिर उन्हें मिल ही गया।
स्वाभाविक प्रतिभा की धनी हैं सृष्टि सिंह
सृष्टि सिंह न तो किसी फिल्मी घराने से हैं और न ही अभिनय करने का कोई प्रशिक्षण लिया। उनमें स्वाभाविक अभिनय कला विद्यमान है जो उनके अभिनय में दिखता भी है। मुंबई आने के बाद उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया, बस यही अनुभव उनके काम आया। सृष्टि खूबसूरती तो हैं ही, टीवी जगत के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक संदीप सिकंद से उनकी मुलाकात के बाद उनकी किस्मत ही खुल गयी। सृष्टि के अभिनय से सिकंद प्रभावित तो थे ही, सृष्टि ने भी ‘चाशनी’ के लीड रोल के लिए उन्हें राजी कर लिया।
धारावाहिक में कैसा है सृष्टि सिंह का किरदार
आपको जानकर हैरत होगी कि युवा सृष्टि सिंह इस धारावाहिक में सास बनी हैं। बकौल सृष्टि सिंह, ‘मेरा पहला डेली सोप है। मेरे लिए यह सीखने का अवसर है। जब एक सास की भूमिका के लिए मुझसे कहा गया तो मैं पहले हैरान रह गयी। फिर मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे कहानी समझ में आई, तो मेरे लिए किरदार में ढलना आसान हो गया।‘
क्या है फिर धारावाहिक ‘चाशनी’ की कहानी
‘चाशनी’ दो बहनों की कहानी है। जिसमें दर्शकों को कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। रोशनी की भूमिका निभाने वाली अमनदीप सिद्धू, शो में एक फायर फाइटर हैं, जबकि चांदनी एक आज़ाद ख्यालात वाली रेबेल लड़की हैं। चैनल का दावा है कि वह अब तक का सबसे मसालेदार शो लेकर आया है। चाशनी में अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह मुख्य भूमिका में हैं. शो का निर्माण संदीप सिकंद के सोल प्रोडक्शन की तरफ से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: झारखंड में भी बढ़ रहा H3N2 का खतरा, इंफ्लूएंजा को लेकर Ranchi RIMS ने क्या कहा?