Excise Constable Recruitment Jharkhand: उत्पाद सिपाही बहाली में रांची के युवक की मौत, दौड़ लगाने के दौरान हुआ था बेहोश

Excise Constable Recruitment Jharkhand

Excise Constable Recruitment Jharkhand: जिले में उत्पाद सिपाही की बहाली में पहुंचे रांची के युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रांची के नामकुम निवासी 22 वर्षीय विकास लिंडा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दौड़ के दौरान विकास लिंडा बेहोश हो गया. जिसकेन बाद पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. लेकिन रात में अचानक उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर सुनते ही जिरवाबाड़ी थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि मौत की खबर मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे और युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि जैप 9 में उत्पाद विभाग में सिपाही पद के लिए शारीरिक जांच की जा रही है. यह भर्ती 22 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. इस भर्ती में करीब 7 हजार युवक-युवतियों के भाग लेने की संभावना है. झारखंड और बिहार के हर जिले से युवा पहुंच रहे हैं. इस बीच चिलचिलाती धूप में 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना युवाओं के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है. हर दिन युवा बेहोश हो रहे हैं. इससे पहले भी दौड़ में पलामू में दो युवकों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: क्या हेमंत सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ हो जाएगी बंद? योजना पर रोक लगाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका हुई दायर

Excise Constable Recruitment Jharkhand