समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi Woman Married To Gay Man: मेरा पति ‘गे’ है सर, उसके जानवरों से भी हैं संबंध, पत्नी ने पुलिस से लगायी गुहार

image source : social media

Ranchi Woman Married To Gay Man: रांची: सदर इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने पति को समलैंगिक (Gay husband) बताते हुए उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में राजधानी रांची के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और पति की प्रताड़ना से छुटकारा  दिलवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

पति पर जानवरों के साथ भी गलत संबंध होने का आरोप भी लगाया

महिला ने अपने पति पर दूसरे पुरुषों के साथ नाजायज संबंध होने के साथ-साथ जानवरों के साथ भी गलत संबंध होने का आरोप भी लगाया है. मामले को लेकर महिला ने सदर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया है. महिला ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी बड़गाई के रहने वाले एक युवक से 2021 में हुई थी. शादी के एक महीने बाद पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया.  महिला के अनुसार उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसका पति ऐसा क्यों कर रहा है.

दूसरे पुरुषों के साथ आपत्तिजनक वीडियो 

महिला का कहना है कि उसने अपने पति के मोबाइल का वीडियो फोल्डर खोला तो उसे दूसरे मर्दो के साथ सेक्स का वीडियो दिखा . उसने जब अपने पति से इस संबंध में पूछताछ की तो उसके साथ उसके पति ने बेरहमी से मारपीट की. महिला का आरोप है कि उसका पति पूर्व से ही समलैंगिक (Gay Man) था. धोखे में रखकर शादी करवा दी गई. यही वजह है कि उसके पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता था, महिला ने यह भी दावा करते हुए आरोप लगाया है कि उसका पति जानवरों के साथ भी सेक्स करता था.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : 15 लाख के इनामी नक्सली दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह ने किया आत्मसमर्पण

 

Related posts

Supreme Court: राजनीतिक दलों को वादे करने से नहीं रोका जा सकता, मुफ्त की योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

Manoj Singh

जदयू संगठन में बड़ा फेरबदल: लोकसभा-विधानसभा प्रभारियों समेत सभी प्रकोष्ठ भंग, नये समीकरण के संकेत

Pramod Kumar

झारखंड में हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के खिलाफ कुर्की वारंट जारी

Sumeet Roy