Ranchi Weather: बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा के निदेश पर जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों पर लोगों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सभी अंचल अधिकारियों को ठंड के मद्देनजर सतर्क रहते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा निर्देश दिया था। उपायुक्त द्वारा रांची जिले के सभी अंचल अधिकारियों को लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढें: Jharkhand News: झारखंड के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद
Ranchi Weather