Ranchi Weather: इस वर्ष रामनवमी में निकलने वाले जुलूस के दिन मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि रामनवमी के मौके पर राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलेगा.बादल छाएंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. झारखंड में गुरुवार यानी आज रामनवमी के दिन को दोपहर बाद बारिश हो रही है . इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है। रांची में रामभक्त बूंदा-बांदी के बीच जुलूस के लिए निकल पड़े हैं.
मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रांची (Ranchi Weather) और सिमडेगा जिला के कुछ भागों में अगले 1 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.
ये भी पढ़ें : रांची में छाया रामनवमी का उल्लास, निकलेगी भव्य शोभायात्रा