Ranchi Violence: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगम्बर पर किए गए विवादित टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बाद 10 जून को ranchi में भी हिंसा हुई (Ranchi Violence) . इस हिंसा के पीछे सोशल साइट्स पर डाले गए एक भड़काऊ पोस्ट का बड़ा हाथ रहा था. भड़काऊ पोस्ट डालने वाले नवाब चिश्ती नामक युवक को रांची में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पोस्ट के जरिए भीड़ जुटाने का संदेश दिया गया था. इसी के साथ ही गैंग्स ऑफ वाशेपुर नाम का एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बना था, जिसके जरिए लोगों को भड़काया जा रहा था. रांची में हुई हिंसा मामले में पुलिस लगतार कार्रवाई कर रही है.
अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि रांची में 10 जून को हुए उपद्रव और हिंसा मामले (Ranchi Violence) में फरार चल रहे 6 नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि 6 ऐसे आरोपी भी हैं जिनका रिम्स में इलाज चल रहा है. रिम्स में भर्ती सभी नामजद आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा पैगंबर पर टिप्पणी विवाद, अब हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरेगा बजरंग दल