Ranchi Vande Bharat Train: झारखंड की राजधानी से हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का परिचालन शुरू होगा. भारतीय रेल ने इसकी योजन तैयार की है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से चलकर हावड़ा (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express Train) तक जाएगी. वंदे भारत के परिचालन से रांची से हावड़ा की दूरी महज 5 घंटे में तय की जा सकेगी. फिलहाल दोनों शहरों के बीच यात्रा में ज्यादा समय लगता है. देश के कुछ चुनिंदा रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. अत्याधुनिक सुख-सुविधा युक्त होने से यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होता है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की औसत गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. ऐसे में रांची और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से कोलकाता की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी. रांची से हावड़ा के बीच रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं. व्यापारी, नौकरीपेशा लोग के साथ छात्र भी बड़ी संख्या में रांची से हावड़ा जाते हैं. वैसे रांची से हावड़ा के लिए कई ट्रेनें हैं, लेकिन वंदे भारत शुरू होने से यात्रा में कम समय लगेगा . मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह ट्रेन अगले साल के मध्य से शुरू हो सकती है.
धनबाद-बोकारो समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
‘प्रभात खबर’ के अनुसार, रांची से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव झारखंड के धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो और मुरी जैसे रेलवे स्टेशनों पर होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल के दु्र्गापुर और आसनसोल में भी यह प्रस्तावित ट्रेन रुकेगी. बता दें कि रांची-हावड़ा शताब्दी ट्रेन से प्रदेश की राजधानी से हावड़ा पहुंचने में 7 घंटे 10 मिनट का वक्त लगता है. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूरी 5 घंटे में तय की जा सकेगी.
खास है Ranchi Vande Bharat Train
यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसके साथ ही फुल स्पीड में चलने के बावजूद यात्रियों को कोच जर्क का आभास नहीं होगा. बता दें कि वंदे भारत का परिचालन शुरू में ट्रेन 18 के नाम से किया गया था. बाद में इसका नाम बदला गया था. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी.
इसे भी पढें: लालू का एक लाल बचा था ‘आरोपों’ से, तेजप्रताप ने किया कौन-सा ‘घोटाला’, लगा कौन-सा इल्जाम!
इसे भी पढें: Sunita Choudhary Oath Ceremony: आजसू की सुनीता चौधरी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ