समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची शिक्षा

Ranchi University Convocation: रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह, बोले राज्यपाल- शिक्षा एक बड़ा हथियार है

Ranchi University convocation: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University convocation) के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह (Ranchi University convocation) में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहे. उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की. डिग्री पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखीं. 36वें दीक्षांत समारोह में रांची विश्वविद्यालय के 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं. दीक्षांत समारोह में 65 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. 2 हजार 859 को समारोह स्थल में डिग्री प्रदान की गई. जिसमें डीलिट के पांच, पीएचडी के 162, एमफिल के 23, एमसीए के 109, एलएलबी के 20, एमएड के 28, एमएससी के 506, पीडीडीएम के 4, एमकॉम के 356 और एमए के 1533 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई.

image source : social media

‘शिक्षा एक बड़ा हथियार है’

36वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छात्रों को कहा कि मुझे यहां आकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. आप हमेशा आगे बढ़ते रहें. राज्यपाल ने नेशनल मंडेला की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा एक बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि छात्रों के लगातार मेहनत करना चाहिए.  भारत पूरे विश्व में एक पावरफुल कंट्री में उभर रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि अपनी मातृभाषा के साथ विश्व के कई भाषाओं को जागना चाहिए. आज भले ही वो डिग्री लेकर कॉलेज से अलविदा ले रहे हैं. लेकिन उन्हें संघर्ष लगातार जारी रखना होगा, क्योंकि सफलता एक दिन की मेहनत से नहीं बल्कि प्रतिदिन की जाने वाली थोड़ी थोड़ी मेहनत से ही प्राप्त होती है.

 ये भी पढ़ें : 10 मई से रांची-पटना के बीच दौड़ने लगेगी वंदे भारत ट्रेन, दूरी तय करने में लगेंगे सिर्फ छह घंटे

Ranchi University convocation:

Related posts

Bihar Rail track theft: रेल इंजन के बाद अब रेल ट्रैक की चोरी, 2 किमी रेल पटरी उखाड़ ले गए चोर

Manoj Singh

Rupesh Murder Case: बरही के रूपेश हत्याकांड की जांच CBI करेगी, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Manoj Singh

Supreme court on Abortion Right: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अविवाहित महिलाओं को भी MTP एक्ट के तहत गर्भपात का अधिकार

Manoj Singh