Ranchi University Inspection रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति के शैक्षणिक सलाहकार के पद पर नियुक्त होने के बाद पहली बार प्रोफेसर ई बालागुरुस्वामी (E Balaguruswamy) रांची यूनिवर्सिटी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी पहुंचे।रांची यूनिवर्सिटी के वीसी अजीत कुमार सिन्हा और विश्वविद्यालय अधिकारियों से विश्वविद्यालय मुख्यालय में एकेडमिक और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली ।
झारखंड गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यपाल के सलाहकार विश्वविद्यालयों का निरीक्षण (Ranchi University Inspection) करते हुए पूरी जानकारी ली है। गौरतलब है झारखंड गठन के बाद ये दूसरे सलाहकार हैं, और राज्यपाल के पहले सलाहकार रहे थे। डॉ आनंद भूषण पहले सलाहकार रहे थे।
ये भी पढ़ें : मंत्री Banna Gupta प्रकरण में महिला का वीडियो आया सामने, कहा – बन्ना को जानती तक नहीं