समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi University Convocation: रांची विश्‍वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Ranchi University Convocation preparation at final stage

Ranchi University Convocation:  रांची विश्‍वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति आरयू प्रो.डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने रांची विश्‍वविद्यालय के कुलप‍ति सभागार में 29 अप्रैल 2023 को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता में सभी प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया, समाचार पत्रों एवं न्‍यू मीडिया के पत्रकार शामिल हुये। उन्‍होंने पत्रकारों से इस दीक्षांत समारोह को सफल और भव्‍य बनाने की अपील की। वार्ता में कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि रांची विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में होने वाले 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गयी है और 29,249 छात्रों को डिग्री दी जायेगी। इस दीक्षांत समारोह में हमारे महामहीम राज्‍यपाल सह कुलाधिपति मुख्‍य अतिथि होंगे। कुलपति ने सारे पत्रकारों को आश्‍वस्‍त किया कि दीक्षांत समारोह में उन्‍हें कवरेज एवं प्रसारण के लिये विश्‍वविद्यालय द्वारा हर प्रकार से सहयोग किया जायेगा।

गेट पास के साथ छात्रों को विश्‍वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना है
कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि दीक्षांत समारोह के लिये छात्रों को गेट पास दिया जा रहा है उसमें उनका सीट नंबर एवं अन्‍य जानकारियां हैं। समारोह में छात्रों को विश्‍वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना है। छात्रों के लिये ड्रेस कोड सफेद धोती कुर्ता या सफेद कुर्ता पायामा है वहीं छात्राओं के लिये ड्रेस कोड में सफेद सलवार सूट और लाल दुपट्टा या लाल पाढ़ वाली सफेद सारी तथा लाल ब्‍लाउज है।किसी भी व्‍यक्ति का काले वस्‍त्र में समारोह में प्रवेश बिल्‍कुल वर्जित है।

ऑन लाइन भी देख सकेंगे दीक्षांत समारोह
कुलपति ने बताया कि जिन छात्रों के माता पिता दीक्षांत किसी कारण से दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे वो विश्‍वविद्यालय द्वारा प्राप्‍त लिंक से मोबाइल या कंप्‍यूटर में दीक्षांत समारोह को लाइव भी देख सकते हैं। कुलपति ने पत्रकारों से कहा कि यह सिर्फ रांची विश्‍वविद्यालय का ही दीक्षांत समारोह नहीं बल्कि आप सबों का भी समारोह है। इसे हम सबों को मिल कर सफल बनाना है।
इस पत्रकार वार्ता में कुलपति के अलावा कुलसचिव डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, एफए डॉ. देवाशीष गोस्‍वामी , सीसीडीसी डॉ. पी.के.झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, एफ.ओ. डॉ. कुमार आदित्‍यनाथ शाहदेव, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ. सुदेश साहु, डिप्टी र्राजस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह व अन्‍य उपस्थित थे।

इसे भी पढें: सीएम Hemant अपनी एक महीने की सैलरी देंगे ‘KISS’ को, पत्नी Kalpana Soren भी हुईं भावुक

Related posts

Bihar: इफ्तार पार्टी में नीतीश, फिर अमित शाह के पटना में बिहार सीएम से मुलाकात नहीं करने के क्या हैं मायने?

Pramod Kumar

नीतीश कुमार ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री? कौन-कौन आया साथ?

Pramod Kumar

Jharkhand: राज्य के 15 संघों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत से मुलाकात कर बतायीं अपनी समस्याएं

Pramod Kumar