रांची: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

रांची: पीएम मोदी मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बातचीत की । इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा की उपलब्धियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की । केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सभी कार्यकर्ताओं संग हरमू मंडल, विद्या नगर में  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) का 119वां एपिसोड सुना।

पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सबसे पहले क्रिकेट की बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है और हर तरफ क्रिकेट का माहौल है। क्रिकेट में सेंचुरी का रोमांच क्या होता है, ये तो हम सब भली-भांति जानते हैं। लेकिन आज मैं, आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने स्पेस में जो शानदार सेंचुरी बनाई है उसकी बात करने वालां हूं। पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग के साक्षी बने हैं। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।

3 अक्तूबर 2014 को हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत

‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्तूबर 2014 को हुई थी, और तब से यह आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। पीएम मोदी इसके जरिए सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वच्छता, खेल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में उपलब्धियों, सरकार की विकास योजनाओं, और भारत की वैश्विक स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं। न केवल बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर बात होती है, बल्कि स्थानीय और सामाजिक परिवर्तन को लेकर हो रही कोशिशों का भी जिक्र होता है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 को मंजूरी, 1588 नामांकन प्राप्त हुए