Ranchi: आधार ठीक कराने निकली थी दो नाबालिग बहनें, ऑटो ड्राइवर ने किया किडनैप!

Ranchi Crime News

Ranchi Crime News : रांची के हिंदपीढ़ी में रहने वाली दो नाबालिग बहनों के अपहरण की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग बहनें शनिवार को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए घर से निकली थी। परिजनों का आरोप है कि घर लौटते समय ऑटो चालक उन्हें लेकर फरार हो गया। पिता ने ऑटो ड्राइवर पर केस दर्ज करवाया है।  पुलिस दोनों गायब बहनों की खोज में जुट गयी है।

जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए मंगल टॉवर गयी थी। वहन से निकलने के बाद दोनों हिंदपीढ़ी जाने के लिए ऑटो में बैठी। लेकिन ऑटो ड्राइवर दोनों को  कहीं और ले जाने लगा। ऐसे में लड़कियों ने पिता को फोन किया। लेकिन बातचीत के दौरान ही ऑटो ड्राइवर ने लड़कियों से उनका फोन छीन लिया।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें :  आज से रांची में दिखेगा Women Hockey India League का रोमांच, दिल्ली और ओडिशा के बीच पहला मुकाबला