रामनवमी पर तीन दिन बदली रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, कई रूट पर वाहनों की रहेगी नौ एंट्री

रामनवमी रविवार को है और शनिवार यानी आज  रामनवमी की झांकियां निकलेंगी। इसके लोकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसलिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को भी तीन दिन के लिए बदल दिया गया है, जो कि आज से ही लागू है। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक रूट जरूर चेक कर लें। इतना ही नहीं, कई रूटों पर वाहनों की नो एंट्री भी रहेगी।

5 अप्रैल के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

  • पांच अप्रैल की शाम चार बजे से छह अप्रैल की सुबह छह बजे तक शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सभी भारी मालवाहकों को वाहन रिंग से जाने का निर्देश दिया गया है।
  • किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, और शहीद चौक की तरफ सामान्य यातायात बंद रहेगा।
  • महावीर मंदिर चौक और सुभाष चौक से अपर बाजार की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन भी वर्जित होगा।

6 अप्रैल के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

  • रामनवमी के दिन दोपहर एक बजे से जुलूस खत्म होने तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी प्रकार के भारी वाहनों को रिंग रोड से होकर जाने का निर्देश दिया गया है।
  •  किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार महाबीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्गों पर परिचालित होंगे।
  • जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • एसएन गांगुली रोड,विष्णु गली, बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कर्बला चौक से रतन पीपी आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चुटिया बाजार रोड में दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • राजेन्द्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा.

7 अप्रैल के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

  • चैती दुर्गा पूजा को लेकर 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक रांची के शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। सभी भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड से जायेंगे।
  • चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान, विसर्जन वाले मार्गों को जरूरत के अनुसार डायवर्ट किया जायेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: रामनवमी शोभा यात्रा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगाहें, ड्रोन रखेंगे आसमान से नजर