रांची : अक्षय तृतीया को लेकर टीबीजेड (TBZ) द ओरिजिनल स्टोर ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की पेशकश की है. अपने संस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीबीजेड (TBZ) ने कहा कि सोने के आभूषणों की बनाई पर 50% की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही हीरे के आभूषणों पर भी भारी छूट दिया जाएगा।
5000 तक का कैशबैक ऑफर
इस मौके पर स्टोर प्रबंधक ने यह भी कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर सोने के विशेष एंटीक आभूषण रांची वासियों के लिए लाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 5000 तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रेंचाइजी के ऑनर संजय राजगढ़िया संचित राजगढ़िया स्टोर मैनेजर निधि शरण और मार्केटिंग मैनेजर रवि सिन्हा भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : झारखंड की Sagarika Panda ने जीता मिसेज इंडिया 2023 पीपुल्स च्वॉइस का खिताब