रिमिक्स फॉल में डूबे दो छात्र, एक मिला, एक की तलाश जारी

Ranchi News

Ranchi News : खूंटी के मारंगहादा स्थित रीमिक्स फॉल में शुक्रवार की दोपहर नहाने के दौरान दो छात्र गहरे पानी में डूब गए. जिसमें एक को स्थानीय गोताखोर ने निकाल लिया है. वहीं दूसरे छात्र की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा कि शुक्रवार की सुबह रांची से आठ दोस्त घूमने रिमिक्स फॉल घूमने गए थे.

ये भी पढ़ें: राजधानी रांची में नहीं थम रहा मर्डर का दौर, सिर्फ एक महीने में हो चुकी है 13 लोगों की हत्या

Ranchi News