Ranchi Weather Update: रांची: झारखंड में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला है। शाम 3 बजे के लगभग बारिश और तेज हवा चलनी शुरू हुई , जो तकरीबन 1 घंटे तक चला. इस दौरान तेज आंधी और हवा के साथ शहर में जोरदार बारिश भी हुई, हालांकि बारिश के कारण जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने शहर में तबाही मचा दी । बुधवार को जहां दिन भर खिली धूप रही तो गुरुवार को अचानक हुई वर्षा ने मौसम का मिजाज (Ranchi Weather) ही बदल दिया। करीब एक से डेढ़ घंटे तक हुई वर्षा ने रांची शहर को पानी पानी कर दिया। वहीं रांची के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई।
रांची क्लब के पास पेड़ गिरा, वाहन क्षतिग्रस्त
मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की वजह प्री मानसून एक्टिविटीज है। रांची में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की वजह से रांची क्लब के पास एक पेड़ गिरने की वजह से फोर व्हीलर टू व्हीलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ-साथ बिजली का ट्रांसफार्मर भी गाड़ी में गिर गया। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई। रांची यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था ठीक किया । मौसम के बदलते मिजाज के बाद रांची के कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटना हुई है।
रांची के कई इलाकों में बिजली गुल
रांची के डोरंडा, मोराबादी, रातू सहित कई दूसरे इलाकों में भी तेज आंधी की वजह से पेड़ गिरे हैं। तेज आंधी की वजह से अधिकांश इलाकों में बिजली भी कट गई। कई जगह बिजली के तार पर भी पेड़ गिर गए, इस वजह से कई घंटों तक से राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल रही।
ये भी पढ़ें : Jharkhand: बिजली कटौती पर है मुआवजे का प्रावधान, ट्रांसफॉर्मर नहीं बनने पर भी मिलता है मुआवजा?