Ranchi TSPC Threatening: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (TSPC) ने पत्र जारी कर जमीन कारोबारियों को गरीब रैयतों से दूर रहने को कहा है. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति) के द्वारा एक पर्चा जारी कर जमीन कारोबारियों, सरकारी कर्मचारियों और भू-माफिया को चेतावनी दी गई है.
सरकारी कर्मचारियों को भी चेतावनी
टीएसपीसी (TSPC Threatening) के अरविंद जी ने पत्र में लिखा है कि संगठन के पास लगातार गरीब रैयतों की शिकायत आ रही है. उन्होंने कहा है कि जमीनों पर अंचल, थाना और भू-माफियाओं के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. जाली कागजात बनवाकर दबंगों के द्वारा उस पर कब्जा कर लिया जा रहा है. पत्र में आगे यह भी लिखा गया है कि रांची के बुढ़मू, ठाकुरगांव, रातू, कांके, पिठोरिया, ओरमांझी और चंदवे के आस पास काम कर रहे भू-माफियाओं को यह कड़ी चेतावनी (TSPC Threatening) दी जाती है कि संगठन उन्हें चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा. संगठन ने सरकारी कर्मचारियों को भी यह धमकी दी है कि अगर वह मूल रैयतों के जमीन के लूट में भू-माफियाओं का साथ दे रहे हैं तो उन्हें भी संगठन चिन्हित कर कठोर सजा देगी.
ये भी पढ़ें : रात के अंधेरे में आनंद मोहन की जेल से हुई रिहाई, जी कृष्णैया की पत्नी-बेटी बोलीं-बहुत दुख हुआ