Ranchi St. Xavier College के विद्यार्थियों ने वेटलिफ्टिंग में लहराया परचम

st. xavier college ranchi, st. xavier college ranchi weightlifting

Ranchi के St. Xavier College के छात्रों ने झारखण्ड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 में भाग लेकर मैडल जीता है| मैडल जीतने वालों में मास्टर केटेगरी से कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिर्बान गुप्ता, छात्रों में पुरुष एकल सब जूनियर केटेगरी से ललित नारायण सिंह लागुरी, सूरज तिग्गा व मानस जायसवाल और लादुरा चाकी, जूनियर केटेगरी से डेनिस नीर लकड़ा और दीपक कुमार चंद्रवंशी तो वहीँ महिला एकल से अपुरबा सौम्य कच्छप शामिल हैं| डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने कुल 255 किलोग्राम उठाकर फुल पॉवर लिफ्टिंग में सिल्वर व बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है| पुरुष के विभिन्न श्रेणी में लादुरा चाकी ने स्वर्ण पदक, डेनिस नीर लकड़ा सिल्वर मैडल व ललित नारायण सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया है तो महिला एकल से अपुरबा सौम्य ने कुल 265 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया है| कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा व उप प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर ने पदक विजेताओं को शुभेच्छा प्रदान कर उन्हें आगे भी ऐसे ही सफलीभूत होने प्रेरणा प्रदान की.

इसे भी पढ़ें: बाघमारा विधायक Dhullu Mahto दुष्कर्म के आरोप से हुए बरी, जानिए कब का था मामला