Ranchi Smart City Plots : रांची स्मार्ट सिटी प्लॉट खरीदने के इच्छुक तैयार हो जाएं। रांची के धुर्वा इलाके में विकसित हो रही स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart) के 36 प्लॉट बेचने के लिए नीलामी अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है और ई -ऑक्शन के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। रांची स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart) के सीईओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक चिन्हित 36 प्लॉटों के लिए 1 सितम्बर को स्कीम ब्रोशर और ऑक्शन ब्रोशर का प्रकाशन होगा। वेब पोर्टल पर 2 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
99 वर्ष के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी
Ranchi Smart city में प्लॉट्स के लिए 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। 15 सितंबर को प्री-बीड मीटिंग होगी।फेज चार के लिए जारी ई-ऑक्सन में पूरे 99 वर्ष के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी। 20 सितंबर से बिड डॉक्यूमेंट और इएमडी का जमा होना शुरू हो जायेगा। इसके लिए सात अक्टूबर तक तिथि निर्धारित की गयी है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट http://www.eauction.rsccl.in पर क्लिक किया जा सकता है। फोन नंबर 9431711119 से भी नीलामी के बारे में पता किया जा सकता है।
प्लॉट की दर
14 प्लॉट व्यावसयिक होंगे। जिसकी दर 13.24 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। मिक्स यूज के लिए 12 प्लॉट हैं, जिनकी रिजर्व प्राइस 10.14 करोड़ रुपये होगी। शैक्षणिक और संस्थागत क्षेत्र के आठ प्लॉटों के लिए रिजर्व प्राइस 2.07 करोड़ रुपये होगी। पब्लिक व सेमी पब्लिक श्रेणी में दो प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइस 4.55 करोड़ रुपये होगी।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: महंगाई में राहत! 200 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर