समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi School: बेरहम टीचर ने थप्पड़ मारकर फाड़ दिया छात्र के कान का पर्दा, FIR दर्ज

ranchi school

Ranchi School: राजधानी रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में बेरहम टीचर की पिटाई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कुसई कॉलोनी स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में टीचर की पिटाई से एक छात्र के कान का पर्दा फट गया है. छात्र की पहचान उज्जववल कांति दर्ता के पुत्र के रूप में की गई है. जानकारी देते हुए छात्र के पिता ने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा कुणाल दत्ता कुसई कॉलोनी स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में पढ़ता है. कल जब वे अपने बच्चें को स्कूल से लेने गए तो. उनका बेटा रोते हुए स्कूल से बाहर आ रहा था. पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि स्कूल के गेम्स टीचर ने उसे कई बार थप्पड़ से मारा. दिस वजह से उसके कान से खून निकलने लगा. इसके बाद जब पिता ने सूकल के टीचर्स औऱ छात्र से इस बात की जानकारी ली, तो मामले की सही जानकारी उन्हें मिली.

थाना में कराया मामला दर्ज

इस दौरान जब डॉक्टर के पास उन्होंने अपने बच्चे को ले गए. तो जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनके बच्चे कि कान का पर्दा फट गया है. इसके बाद बच्चे के पिता ने थाना में मामला दर्ज करा स्कूल प्रबंधक औऱ टीचर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस स्कूल के टीचरों से इस मामले की जानकारी जुटा रही है.

इसे भी पढें: Jharkhand: सिपाही ने पुलिस स्टेशन में खुद को ही गोली से उड़ाया, आत्मग्लानि में उठाया कदम

इसे भी पढें: Urfi Javed Arrested: उर्फी जावेद को पुलिस ने किया गिरफ्तार? एक्ट्रेस के चेहरे का उड़ा रंग, देखें VIRAL VIDEO

Ranchi School