समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi: 100 करोड़ के मिड डे मील घोटाले का आरोपी Sanjay Tiwari फरार, ED और रांची पुलिस तलाश में जुटी

image source : social media

रांची: झारखंड सरकार के मिड-डे मील के खाते से 101 करोड़ रुपये के फर्जी तरीके से हस्तांतरण मामले में मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने शनिवार को मुख्य आरोपित संजय कुमार तिवारी (Sanjay Tiwari) के ठिकानों पर छापेमारी की. मिड डे मील के खाते से 100 करोड़ रुपये के फर्जी हस्तांतरण से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी भानु कंस्ट्रक्शन का संचालक संजय कुमार तिवारी (Sanjay Tiwari)फरार हो गया है. गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद ही तिवारी फरार हुआ है.  ईडी के साथ-साथ रांची पुलिस दोनों उसकी तलाश कर रही है.

आधा दर्जन ठिकानों पर रेड

संजय कुमार तिवारी(Sanjay Tiwari) के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट तीन दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसके बाद ईडी उसकी तलाश में जुटी हुई है. लेकिन वह एजेंसी के हाथ नहीं लगा. एक तरफ जहां ईडी संजय तिवारी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस भी फर्जी कोविड रिपोर्ट मामले में उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. शनिवार को संजय तिवारी के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी रिम्स अधीक्षक के शिकायत पर की गई है.

क्या है मामला

अदालत को गुमराह करने के लिए भानु कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय कुमार तिवारी ने रिम्स से फर्जी कोविड रिपोर्ट बनवा ली थी. रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में संजय कुमार तिवारी पर रिम्स के नाम से फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि संजय कुमार तिवारी ने रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से कोविड टेस्ट रिपोर्ट बनवाई है, जो फर्जी है. कहा गया कि किसी व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से एतवा टोप्पो के व्यक्तिगत डाटा को आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड कर डाउनलोडेड रिपोर्ट पर फर्जी हस्ताक्षर किया गया है.

शुक्रवार को वारंट जारी किया था

इस घोटाले को लेकर पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया था. इसके बाद अब ईडी ने कोर्ट से वारंट ले लिया है. आरोपी के खिलाफ वारंट मिलने के बाद अब एजेंसी संजय तिवारी को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय तिवारी को प्रोविजनल बेल दी थी और अब इस बेल की अवधि खत्म हो गयी है.

क्या है मामला 
जमानत की अवधि खत्म होने के बाद भी संजय तिवारी ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं किया है. संजय पर आरोप है कि मिड डे मील के करीब 100 करोड़ एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे. वहीं इा मामले को लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली. संजय कुमार तिवारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोर्ट में 25 मार्च को सरेंडर करना था, लेकिन संजय तिवारी ने उस सरेंडर से बचने के लिए कोविड होने की गलत जानकारी रांची के पीएमएलए कोर्ट को दी, पीएमएलए कोर्ट को दिए गए रिम्स के इलाज संबंधी कागजात और कोविड सर्टिफिकेट की जांच, ईडी के रांची जोनल आफिस ने की. रिम्स में ईडी के अधिकारियों ने जांच की, तो पता चला कि संजय तिवारी के द्वारा जो इलाज संबंधी कागजात और कोविड सर्टिफिकेट दिए गए हैं, वह गलत है. हालांकि इसी बीच संजय तिवारी फरार होने में सफल हो गया.

 ये भी पढ़ें : नहीं रहे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी, पब्लिक डिमांड पर जड़ते थे छक्के

Related posts

Labour Day 2022: ‘खून- पसीने की जो मिलेगी तो खाएंगे… नहीं तो यारों हम भूखे ही सो जाएंगे…,’ आज भी मजदूरों के नहीं बदले हैं हालात

Manoj Singh

Airtel Users को एक और बड़ा झटका, कंपनी ने कई Prepaid Plans किया बंद, जानें Details

Sumeet Roy

JEE Main Admit Card 2021: जल्द ही जारी किया जाएगा Admit Card, ऐसे करें Download

Sumeet Roy