रांची में आधी रात में बड़ा सड़क हादसा, मोरहाबादी मैदान में पेड़ से टकराई अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार

राँची। मोरहाबादी मैदान में सोमवार की रात करीब एक बजे BR01HX0611 नंबर की एक कार तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी चार युवक सड़क पर इधर-उधर सामान की तरह बिखर गए।गनीमत थी कि मोरहाबादी मैदान में चुनाव को लेकर वाहन रखे गए थे जहां वाहन कोषांग के कर्मी भी मौजूद थे। हादसे को देख वाहन कोषांग के कर्मियों ने मोरहाबादी टीओपी प्रभारी को फोन कर मामले की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पीसीआर और एम्बुलेंस से सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया।