समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi Policemen Suspended : झपकी मारने वाले पुलिसकर्मी निलंबित: SSP ने लिया एक्शन, ड्यूटी के बजाय पीसीआर वैन में सो रहे थे

image source : social media

Ranchi Policemen Suspended : राजधानी रांची में एसएसपी ने करवाई करते हुए झपकी मारने वाले तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पीसीआर वाहन में गश्ती के बजाए झपकियाँ ले रहे  पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित (Ranchi Policemen Suspended) कर दिया है. दरअसल यह मामला बीती देर रात नामकुम का है. जहां ड्यूटी के दौरान सोए पाए जाने पर रांची एसएसपी ने पीसीआर वाहन में सो रहे पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

बता दें, रांची के नामकुम में पीसीआर 01 वाहन गश्ती पर थी जिसमें एएसआई विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेन्द्र प्रसाद, सिपाही कृष्णा किस्कू और चालक शशि भूषण सिंह तैनात थे. बताया जा रहा है कि वे सभी अपने ड्यूटी के दौरान नींद ले रहे थे. इसी बीच अचानक एसएसपी औचक निरीक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मियों को सोते हुए पाया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्होंने वाहन में मौजूद एएसआई विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेन्द्र प्रसाद, सिपाही कृष्णा किस्कू और चालक शशि भूषण सिंह को निलंबित कर दिया. मामले में संबंधित आदेश जारी भी जारी किया गया है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : PM Modi ने दी 24 हजार करोड़ की सौगात, देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, झारखंड के 20 स्टेशन का होगा कायाकल्प