रांची पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस छापेमारी में दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुई है। एसएसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में डीएसपी संजीव बेसरा और सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार की टीम ने यह छापेमारी की। दुकान खंगाने के बाद आरोपी के घर पर भई पुलिस पहुंची और वहां से भी नशीली दवाइयां बरामद की गयी। NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
छापेमारी में Onerex Syrup (100 ML) की 80 बोतल, Nitrosum R10 टैबलेट के 1430 टुकड़े और Winspasmo Forte कैप्सूल के 144 टुकड़े बरामद किये गये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बगल में बनेगा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक, सरकार ने तय की जमीन