Ranchi Police Naxal Encounter: रांची (Ranchi): रांची पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में (Thakurgaon Encounter) पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू (PLFI Area Commander Vishal Sahu) को एनकाउंटर मे मार गिराया है. विशाल का दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ठाकुर गांव (Thakurgaon) इलाके में पहुंचा हुआ था. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तब उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में विशाल मारा गया.
आधे घंटे तक हुई गोलीबारी
सोमवार की देर रात ठाकुरगांव स्थित मुड़ला टोली में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच (Ranchi Police Naxal Encounter) आधे घंटे मुठभेड़ चली जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल साहु ढेर हो गया. विशाल बुढ़मू, ठाकुरगांव समेत अन्य इलाके में सक्रिय था. विशाल के दस्ते के बाकी साथी भागने में कामयाब हुए हालांकि झारखंड जगुआर और रांची पुलिस की टीम का सर्च अभियान मंगलवार की सुबह तक जारी था. बताया जा रहा है कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल साहु अपने दस्ते के साथ ठाकुरगांव इलाके में एक व्यवसायी से लेवी वसूलने सोमवार की रात पहुंचा था. एसएसपी किशोर कौशल को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम में ठाकुरगांव, बुढ़मू थाना की पुलिस, क्यूआरटी और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: 500 फर्जी पारा शिक्षकों की जायेगी नौकरी, दर्ज होगा केस, जितना वेतन लिया सब वसूलेगी सरकार