नए साल को लेकर रांची पुलिस चौकस, देर रात राजधानी की सड़कों पर चलाया जा रहा रेस्टोरेंट चेकिंग और एंटी अल्कोहल चेकिंग अभियान

राँची: कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में देर रात तक मेनरोड, कचहरी रोड सहित अन्य जगहों पर पैदल गश्ती के साथ बियर बार एवं रेस्टोरेंट चेकिंग और एंटी अल्कोहल चेकिंग किया गया। अभियान का दूसरा दिन था। डीएसपी ने बताया कि नए साल के आगमन को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान जारी रहेगा। कुछ बार एवं रेस्टोरेंट रात में बंद करने के समय को अनदेखा कर खोले रखा था। उन्हें समझाया गया है। आज से जो भी नियम विरुद्ध खोलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं देर रात शराब पीकर वाहन लेकर सड़कों पर घूमने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।