Ranchi Crime: अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या और लूटपाट मामले में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि विजय कुमार सिन्हा के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस उपाधीक्षक जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में कांड का उद्बोधन हेतु एसआईटी का गठन हुआ जिसके बाद कार्रवाई के क्रम में कांड में शामिल मोहम्मद औरंगजेब अंसारी, नाफ़र उर्फ जाफर उर्फ छोटू अंसारी को गिरफ्तार किया गया है । वहीं नौशाद अंसारी को साक्ष्य छुपाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से सैमसंग कंपनी का 3 मोबाइल, नोकिया कंपनी का एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 2 चाकू और घटना के समय अभियुक्तों के द्वारा पहने गए कपड़े बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को 10 साल की सजा
ranchi crime