Ranchi News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा , आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवतियां

image source: social media

Ranchi News: रांची (Ranchi) पुलिस ने लालपुर इलाके में बम्बू इंटरनेशनल स्पा सेंटर (Bamboo International Spa Center) में अचानक छापेमारी की. जहां (Bamboo International Spa Center) मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियां मौके से पकड़े गए हैं.

रांची (Ranchi) एससपी के निर्देश पर पुलिस ने रांची के लालपुर स्थित ली डिजायर मॉल स्थित बम्बू इंटरनेशनल स्पा सेंटर (Bamboo International Spa Center) में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई लोगों को पुलिस (Ranchi) ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा.  इनमें से अधिकांश लड़कियां हैं. स्पा से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

स्पा सेंटर (Bamboo International Spa Center) से थाईलैंड की तीन युवतियों  को भी पकड़ा गया है.  तीनों जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त बताया जा रहा है . वहीं उनके अलावा दिल्ली की दो, पश्चिमी बंगाल की चार युवतियों को भी पकड़ा गया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड से लड़कियों को बुलाकर उनसे रांची में जिस्म का धंधा करवाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- TSPC के नाम पर लेवी वसूलने के छह आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार