Ranchi News: झारखंड में प्राथमिक सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है, मोर्निंग क्लास की जो टाइमिंग सुबह के लिए दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रखी गयी है साथ ही इवनिंग क्लास की टाइमिंग दोपहर 3 बजे से लेकर 4 बजे तक रखी गयी है. ऐसे में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए इस बात पर आपत्ति जतायी है. साथ ही ये मांग भी की है की ये जो नयी टाइमिंग है राज्य में बढती गर्मी के हिसाब से छोटे बच्चो के लिए ठीक नहीं है और ऐसे में कई बच्चों को स्कूल आने के लिए 5 से 7 किमी सफ़र करना पड़ता है जो की मुमकिन नहीं होगा. तो इस नयी टाइमिंग को बदल कर पहले की तरह सुबह 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक शिक्षक और छात्रहित में होगा.
इसे भी पढें: Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टिनप्लेट के विस्तारीकरण की रखी आधारशिला