Ranchi News: हॉस्टल से भागकर दोस्तों के साथ घूमने गये छात्र की जुमार नदी में डूबकर मौत हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने छात्र का शव बरामद किया है. छात्र सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या स्कूल में पढ़ता था. शनिवार देर रात छात्र जुमार नदी डूब गया था.
रविवार को एनडीआरएफ की टीम शव को नहीं तलाश पायी थी
रविवार को घटना की सूचना की मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम छात्र के शव को नदी से निकालने के लिए नदी पहुंची थी, लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो पाया था. इसके बाद सोमवार को तलाशी के दौरान एनडीआरएफ की टीम को छात्र का शव मिला. छात्र मनन विद्या स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र था. छात्र का नाम पीयूष कुमार था. वह मूल रूप से गया जिले का रहने वाला है. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी थी.
पांच छात्र बाउंड्री वाल फांद कर घूमने के लिए निकले थे
जानकारी मिली है कि स्कूल के हॉस्टल से पांच छात्र स्कूल की बाउंड्री वाल फांद कर घूमने जाने के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल के पीछे वाले रास्ते से सड़क तक पहुंचने के लिए नदी पार करनी होती है. बताया जाता है कि नदी पार करते समय छात्र पीयूष डूब गया था.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में हॉस्पिटल से इलाजरत कैदी फरार, पुलिसकर्मी की हत्या कर भागा
Ranchi News