Ranchi News: रांची के बुढ़मू में लेवी को लेकर उग्रवादियों ने मचाया तांडव, कई वाहनों को किया आग के हवाले

Ranchi News

Ranchi News: रांची के बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट में उग्रवादियों ने बालू ढुलाई में लगे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है. लेकिन कहा जा रहा है कि JJMP कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी ने वाहनों को आग के हवाले किया है. इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर कारोबारियों से लेवी वसूलना है. गौरतलब है कि छापर स्थित दामोदर नदी घाट से अवैध बालू कारोबार का करोड़ों का खेल होता है. जिसमें उग्रवादी, अपराधी, सफेदपोश सहित दर्जनों अवैध स्टॉकर शामिल रहते है.

ये भी पढ़ें: इतिहास रचने के करीब विनेश फोगाट, पेरिस ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, निगाहें अब गोल्ड पर

Ranchi News

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *