समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi News: रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की सूचना, तनावपूर्ण हुआ माहौल, स्थानियों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

Ranchi News

Ranchi News: शुक्रवार की सुबह रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में यह सूचना मिली की महावीर मंदिर, छोटा बजरंगबली मंदिर, बूढ़ा महादेव और मड़ई देवी मंडप में अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिलते ही ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ मंदिरों की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दी गईं हैं और कुछ के बलि स्थल को तोड़ दिया गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग को जाम कर दिया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की सूचना आग की तरह फैली और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग को ठप कर दिया था. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी की.

इसे भी पढें: TAC Meeting: झारखंड में CNT-SPT Act को लचीला बनाने की राह पर हेमंत सरकार, TAC की बैठक में आया ये प्रस्ताव