Ranchi News: रांची-डाल्टेनगंज रोड के नगड़ी स्थित बेड़ो टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा हो गया है. जहां यात्रियों से भरे ऑटो पर हाईमास्ट लाइट गिर गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रांची-डाल्टेनगंज मार्ग को जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का काम कर रही है. बताया जा रहा कि टोल प्लाजा अभी चालू नहीं हुआ है. अंतिम चरण में काम चल रहा था.