रांची बंद के बाद सिरमटोली फ्लाईओवर का सुलझा विवाद, रैंप पीछे हटाने का कार्य शुरू

ranchi news

Ranchi News: राजेंद्र चौक से लेकर सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद को गुरुवार को सुलझा लिया गया. काम कर रहे कर्मियों ने बताया कि सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को 6 मीटर पीछे कर दिया गया. रैंप के किनारे लगाया गया 10 डेक प्लेन को उखाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस घटना से एक दिन पहले, बुधवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सिरमटोली सरना स्थल का निरीक्षण किया था और रैंप का माप लिया था. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि फ्लाइओवर के रैंप के कारण सरना स्थल प्रभावित हो रहा था. जिसे लेकर सरना समाज लंबे समय से आपत्ति जता रहे थे.

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी के शिकार झारखंड के 25 नाबालिग बच्चे कराये गये मुक्त