Ranchi News, रांचीः राजधानी के हटिया डैम से एक महिला महिला की लाश बरामद की गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर महिला के शव को डैम में फेंक दिया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या हुई है या कोई हादसा यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा.
स्थानीय लोगों ने शव देखा
मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक करने गए कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा डैम में एक शव को देखा गया. नजदीक जाने पर वह शव एक महिला का निकला. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा ही मामले की जानकारी नगड़ी पुलिस को दी गई.
हत्या की आशंका
मामले की जानकारी मिलते ही नगड़ी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, और महिला के शव को डैम से बाहर निकालवाया. शव के फूलने की वजह से महिला की उम्र और पहचान करना दोनों ही मुश्किल हो रहा है. महिला के सिर पर जख्म के निशान हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है और फिर उसे डैम में फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ें :Jharkhand: दुनिया की अग्रणी bearing बनाने वाली कंपनी Timken के निदेशक से मिले सीएम हेमंत