रांची : झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने मंगलवार 11 अप्रैल यानी मंगलवार को सचिवालय घेराव का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में पार्टी की ओर से प्रदेश व्यापी तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक गोड्डा रांची इंटरसिटी, दुमका रांची इंटरसिटी, वनांचल एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से संताल परगना के लोग मंगलवार सुबह रांची पहुंचने वाले हैं। यह भी जानकारी है कि अलग-अलग ट्रेनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग बस और छोटे-छोटे निजी वाहनों से भी रांची के कार्यक्रम में हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
धारा144 लागू
भाजपा के कार्यक्रम को देखते हुए और आम लोगों की बड़ी भागीदारी के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। धुर्वा गोल चक्कर से लेकर प्रोजेक्ट भवन यानी सचिवालय तक जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्मार्ट सिटी जाने वाले रास्तों में भी बैरिकेडिंग की गई है, ताकि घेराव करने वालों को सचिवालय तक जाने से रोका जा सके। घेराव के अह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन ने रांची के धुर्वा क्षेत्र में धारा144 लागू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Ranchi: अक्षय तृतीया पर टीबीजेड The Original Store का शानदार ऑफर, मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट