Ranchi : राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया NaMo eLibrary & Cyber Peace Community Center का लोकार्पण, नवीनतम ज्ञान से लैस होंगे शिक्षार्थी

साइबर शिक्षा और जागरूकता की दिशा कदम बढ़ाते हुए रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर NaMo eLibrary & Cyber Peace Community Center का शुभारंभ हुआ. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. बता दें कि  इस ई-लाइब्रेरी में विश्व स्तरीय पुस्तकें और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जो शिक्षार्थियों को नवीनतम ज्ञान से लैस करेगी। साथ ही साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से साइबर स्किल और सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा मिलेगा. विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सबका योगदान हो, इस उद्देश्य के साथ  eLibrary & Cyber Peace Community Center शुरू किया गया है.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार  

 ये भी पढ़ें : CBSE का बड़ा फैसला, साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा